02 Quantitative Aptitude Questions in Hindi with Solution एप्टीटुड हिंदी में - Educational Portal
Select Menu

02 एप्टीटुड हिंदी में Quantitative Aptitude Questions in Hindi with Solution 


41 >>Q71. √625/5 × √144/3 × 0.07 का मान होगा– ?
  • (A) 14
  • (B) 0.14
  • (C) 1.4
  • (D) 140
42 >>Q72. किसी निश्चित धन पर 2 वर्ष में चक्रवद्धि ब्याज रु. 41 तथा साधारण ब्याज रु. 40 हैं। ब्याज की दर कितनी प्रतिशत होगी? ?
  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 4
43 >>Q73. किसी परीक्षा में 38% परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान में फेल हुए, 29% परीक्षार्थी गणित में तथा 10% परीक्षार्थी दोनों में फेल हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत परीक्षार्थी पास होंगे? ?
  • (A) 45
  • (B) 43
  • (C) 50
  • (D) 40
44 >>Q74. कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10% कम करता है, तो खाद्य वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि करेगा कि उसके खाद्य मूल्य में कोई परिवर्तन न हो? ?
  • (A) 9 ¹/11
  • (B) 11 ¹/9
  • (C) 10
  • (D) इनमें से कोई नहीं
45 >>Q26. वह छोटी-से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 27, 42, 63 और 84 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 21 शेष बचे। ?
  • (A) 760
  • (B) 745
  • (C) 777
  • (D) 767
Download
46 >>Q27. 200 तक कितनी संख्याएँ ऐसी हैं, जो 2 और 3 दोनों से विभाज्य हैं? ?
  • (A) 35
  • (B) 27
  • (C) 29
  • (D) 33
47 >>Q28. एक विद्यालय में 850 छात्र हैं। इनमें 44% मुस्लिम, 28% हिन्दू, 10% सिख और शेष अन्य समुदायों के हैं, तो अन्य समुदायों की संख्या में कितने छात्र हैं? ?
  • (A) 173
  • (B) 143
  • (C) 153
  • (D) 163
48 >>Q29. एक मेज जिसकी कीमत रु. 750 थी 4% हानि पर बेची गई। उसका विक्रय मूल्य क्या था? ?
  • (A) रु. 746
  • (B) रु. 730
  • (C) रु. 780
  • (D) रु. 720
49 >>Q30. एक कक्षा में 15 लड़कों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 9 वर्ष के 5 लड़के कक्षा में और सम्मिलित हो जाएँ, तो अब उनकी औसत आयु होगी– ?
  • (A) 20 वर्ष
  • (B) 10 वर्ष
  • (C) 10.5 वर्ष
  • (D) 10.33 वर्ष
50 >>Q31. वह बड़ी-से-बड़ी संख्या ज्ञात करें जिसको 1050, 1250 और 1650 में भाग देने पर क्रमश: 43, 31 तथा 7 शेष बचे। ?
  • (A) 63
  • (B) 53
  • (C) 73
  • (D) 59

51 >>Q32. 5 मी लम्बी, 3 मी ऊँची तथा 20 सेमी चौड़ी दीवार बनाने के लिए 25 सेमी × 12.5 सेमी × 7.5 सेमी माप वाली कितनी ईंटों की आवश्यकता होगी? ?
  • (A) 1200
  • (B) 1350
  • (C) 1280
  • (D) 1400
52 >>Q33. यदि 18 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ निकालिए। ?
  • (A) 20
  • (B) 16.6666666666667
  • (C) 25
  • (D) 15
53 >>Q34. (11.6 ÷ 0.8) (13.5 ÷ 2) का मान होगा– ?
  • (A) 98
  • (B) 99
  • (C) 100
  • (D) इनमें से कोई नहीं
54 >>35. यदि A = '÷', B = '–', C = '×', D = '+' हो, तो 15 D 5 C 16 B 20 A 2 का मान है– ?
  • (A) 85
  • (B) 65
  • (C) 75
  • (D) 72
55 >>Q36. कोई धन 20% वार्षिक ब्याज की दर से कितने समय में दोगुना हो जाएगा? ?
  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 10 वर्ष
  • (D) 80 वर्ष
56 >>Q37. प्रथम आठ प्राकृतिक संख्याओं का औसत क्या होगा? ?
  • (A) 3½
  • (B) 4½
  • (C) 5½
  • (D) 6½
57 >>Q38. राम अपनी कतार में ऊपर से 14वें स्थान पर है तथा नीचे से 18वें स्थान पर है, तो कतार में कुल कितने छात्र हैं? ?
  • (A) 31
  • (B) 30
  • (C) 32
  • (D) 29
58 >>Q39. एक कुर्सी को रु. 720 में बेचने पर 20% का लाभ होता है, तो कुर्सी का क्रय मूल्य क्या होगा? ?
  • (A) रु. 660
  • (B) रु. 580
  • (C) रु. 600
  • (D) रु. 560
Download
59 >>Q40. किसी वस्तु पर क्रमागत बट्टा 20% तथा 30% हो, तो उसका समतुल्य बट्टा क्या होगा? ?
  • (A) 0.4
  • (B) 0.56
  • (C) 0.44
  • (D) 0.62

60 >>Q41. यदि '+' का अभिप्राय '×' हो, '×' का अभिप्राय '÷' हो, '÷' का अभिप्राय '–' हो तथा '–' का अभिप्राय '+' हो, तो 128 + 2 – 4 × 2 + 28 ÷ 6 का मान है– ?
  • (A) 300
  • (B) 306
  • (C) 310
  • (D) 312

Quantitative Aptitude Questions in Hindi

61 >>Q42. यदि '*' का तात्पर्य '+', '$' का तात्पर्य '×', '#' का तात्पर्य '÷' तथा '@' का तात्पर्य '–' हो, तो 552 # 12 $ 2 * 15 @ 27 का मान है– ?
  • (A) 70
  • (B) 80
  • (C) 95
  • (D) 105
62 >>Q43. किस धन पर 2 ⅓ वर्षों में 3 ¾% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ब्याज रु. 210 होगा? ?
  • (A) रु. 2800
  • (B) रु. 1580
  • (C) रु. 2400
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
63 >>Q45. 48 – 12 × 3 + 9/12 – 9÷3 का मान होगा– ?
  • (A) 21/9
  • (B) 21
  • (C) 3
  • (D) 4¹/3
64 >>Q46. abc तथा xyz का महत्तम समापवर्तक होगा– ?
  • (A) abc
  • (B) xyz
  • (C) 1
  • (D) 0
65 >>Q47. (m³ – 4m) के गुणनखण्ड हैं– ?
  • (A) m(m + 2) (m +2)
  • (B) m(m² ÷ 4)
  • (C) m(m – 2) (m + 2)
  • (D) m(m + 2) (m – 2)
66 >>Q48. चीनी के मूल्य में 20% की वुद्धि हुई। कोई व्यक्ति अपनी खपत कितने प्रतिशत कम करे ताकि उसके इस मद में खर्च में वृद्धि न हो? ?
  • (A) 20
  • (B) 16.66
  • (C) 15
  • (D) 18.25
67 >>Q49. एक घण्टी प्रत्येक 60 सेकण्ड पर बजती है और दूसरी घण्टी प्रत्येक 62 सेकण्ड पर बजती है दोनों घण्टी एकसाथ ठीक 10 बजे बजी, तो अगली बार दोनों एकसाथ किस समय बजेंगी? ?
  • (A) 10 : 16 बजे
  • (B) 10 5 30 बजे
  • (C) 10 : 31 बजे
  • (D) 10 : 21 बजे
68 >>Q50. किसी खेल प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ तथा नीचे से 84वाँ था। कुल प्रतियोगियों की संख्या थी– ?
  • (A) 93
  • (B) 91
  • (C) 89
  • (D) 88
69 >>Q1. log 10000 का मान है– ?
  • (A) 4
  • (B) 8
  • (C) 5
  • (D) 1
Download
70 >>Q2. एक लड़का 12 किमी/घण्टा की औसत गति पर स्कूल पहुँचने के लिए 20 मिनट लेता है। यदि उसे 15 मिनट में स्कूल पहुँचना है, तो औसत गति..... होनी चाहिए। ?
  • (A) 14 किमी/घण्टा
  • (B) 15 किमी/घण्टा
  • (C) 16 किमी/घण्टा
  • (D) 18 किमी/घण्टा
71 >>Q3. यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल– ?
  • (A) दोगुना होता है
  • (B) 4 गुना होता है
  • (C) 8 गुना होता है
  • (D) 16 गुना होता है
72 >>Q4. 220 का 15%=? ?
  • (A) 33
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 26
73 >>Q6. 450 सेबों में से 30% सड़ें हुए हैं। कितने सेब ठीक हैं? ?
  • (A) 135
  • (B) 140
  • (C) 125
  • (D) 315
74 >>Q8. एक वस्तु रु. 220 में बेचकर, नीता ने 10% लाभ प्राप्त किया। तद्नुसार वह उसे कितने में बेचे कि लाभ 30% हो जाए? ?
  • (A) रु. 220
  • (B) रु. 230
  • (C) रु. 260
  • (D) रु. 280
75 >>Q9. 100 × 10 – 100 + 2000 ÷ 100 किसके बराबर होगा? ?
  • (A) 20
  • (B) 920
  • (C) 980
  • (D) 1000
76 >>Q10. एक व्यक्ति ने अपनी सम्पत्ति का 1/4 भाग अपनी पुत्री को दिया, ½ अपने पुत्रों को दिया और 1/5 दान कर दिया। तद्नुसार, उसने कुल कितना भाग दे दिया? ?
  • (A) 1/20
  • (B) 19/20
  • (C) 1/10
  • (D) 9/10

77 >>Q11. यदि समअष्टभुज का प्रत्येक अन्त:कोण 135° हैं, तो अष्टभुज का बाह्य कोण होगा- ?
  • (A) 65°
  • (B) 75°
  • (C) 45°
  • (D) 70°
78 >>Q12. एक विद्यालय में 85 लड़के व 35 लड़कियों ने सार्वजनिक परीक्षा दी। लड़कों का माध्य प्राप्त अंक 40% व लड़कियों का माध्य प्राप्त अंक 60% था, तो विद्यालय का औसत प्राप्त अंक प्रतिशत में बताइए। ?
  • (A) 50.6
  • (B) 54.16
  • (C) 45.83
  • (D) 48.53
79 >>Q13. कोई धनराशि सरल ब्याज पर 20 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। कितने वर्ष में वह चार गुनी होगी? ?
  • (A) 40
  • (B) 50
  • (C) 60
  • (D) 80
80 >>Q99. एक टेलीविजन तथा फ्रीज में से प्रत्येक को रु. 12000 में बेचा गया। यदि टेलीविजन को उसके लागत मूल्य के 20% लाभ पर बेचा गया हो, तो पूरे सौदे में कुल कितना लाभ या हानि हुई? ?
  • (A) न लाभ न हानि
  • (B) रु. 1000 की हानि
  • (C) रु. 1000 का लाभ
  • (D) रु. 1200 की हानि


0 comments:

Post a Comment

 
Top