Ladli Laxmi Yojana In Hindi लाडली लक्ष्मी योजना - Educational Portal
Select Menu

योजना के बारे में
1. ये योजना 1 जनवरी 2006 में शुरू हुई इसे मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री ने लागू की हे।
2. यह योजना राज्य सरकार ने शुरू की है।
3. इस योजना से सभी बालिकाओ को लाभ मिलेगा।
4. इस योजना का उधेश्य बेटी बचाओ है। और बेटी पढ़ाओ।
5. इस योजना में शिवराज सरकार खर्चा उठती है। पढ़ाई से ले कर शादी तक का।
क्लास 6
2000
क्लास 9
4000
क्लास 11,12
6000
21 साल में शादी होने पर
1 लाख




              इस योजना के लिए योग्यता
1. यह योजना सभी बालिकाओ के लिए है जिनका जन्म सन 2006 के बाद पैदा हुई हो उनके परिवार को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
2. परिवार में संतान के रूप में बेटी इस योजना का लाभ ले सकती है।
3. यदि किसी दम्पति ने बेटी गोद ली हो तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
4. यदि परिवार में लगातार 2 बेटी हुई तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
5. यदि किसी परिवार में पहली संतान के रूप में लड़का है और दूसरी संतान के रूप में लड़की है और उन परिवार ने परिवार नियोजन कराया हो तो वह बेटी भी इस योजना का लाभ ले सकती है।

6. यदि किसी परिवार में माता और पिता दोनो की मृतु हो जाती है तो उसमे मृतु प्रमाद पत्र लगाना होगा। Ladli Laxmi Yojanaइस योजना का लाभ कैसे ले सकते है।



1. अपने नजदीकी आगनवाड़ी केन्द्र और महिला बाल विकास में जाकर भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
2. वेबसाइट पर जा कर भी आवेदन कर सकते है
www.ladlilaxmi.com
3. यदि किसी अनाथआश्रम में बेटी है तो उसका आवेदन 6 साल होने से पहले करना होगा।

इस योजना से प्रदेश को लाभ।
1. इस योजना से बाल विवाह में कमी आई है।
2. इस योजना से प्रदेश में महिला का अनुपात में बढ़ोतरी आई है।
3. इस योजना से बलिकाये अब अपनी पूरी पढ़ाई कर पा जा रही है।
4. इस योजना से अब लड़की, लड़को की बराबरी का कर पा रही है।
5. इस योजना से परिवार नियोजान के लिए परिवार आगे आये है।
6. इस योजना से अब लडकिया अपब सुनहरा भविष्य बना पा रही है।
7. इस योजना से बेरी बचाओ योजना को बहुत बढ़ावा मिला है।

बेटी है तो कल है।

·      सूचना: इस योजना के लाभ को देखकर दूसरे राज्य भी इस योजना को अपना रहे है।

जैसे- गोआ, झारखंड इत्यादि।

People also Serch for Ladli Laxmi Yojna:- certificate, name search, starting date, name search mp, praman patra, scheme documents required, jharkhand , yojna is of which of the following states, Eligibility, Document required, age criteria,



GK Short Tricks Maths Short Tricks  Educational Articles  

0 comments:

Post a Comment

 
Top